AIMIM claims:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर AIMIM ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। पार्टी ने अब तक कुल 25 उम्मीदवारों की घोषणा की है और दावा किया है कि वह बिहार में ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभाएगी। AIMIM ने पिछले चुनाव में सीमांचल की 5 सीटें जीती थीं, लेकिन बाद में 4 विधायक RJD में शामिल हो गए, जिन्हें पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ‘गद्दार’ करार दिया था।
पार्टी ने यह स्पष्ट किया
पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि वह बिहार के सबसे मज़लूम और हाशिए पर रहे लोगों की आवाज़ बनेगी। इस बार AIMIM न केवल NDA बल्कि INDIA गठबंधन पर भी खुलकर निशाना साध रही है। पार्टी ने अपनी उम्मीदवार सूची में सीवान से मोहम्मद कैफ, गोपालगंज एसी से अनस सलाम, किशनगंज से एडवोकेट शम्स आगाज़, मधुबनी से राशिद खलील अंसारी और अररिया से मोहम्मद मंजूर आलम को मैदान में उतारा है। इससे पहले AIMIM ने 32 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे।
AIMIM का यह कदम उस समय आया है जब पार्टी ने पहले INDIA गठबंधन में शामिल होने की गुहार लगाई थी, लेकिन RJD-कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें शामिल नहीं किया। इसके चलते AIMIM ने अब अपने दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस ने जारी किया दूसरी सूची
इस बीच, कांग्रेस ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की है। इसमें नरकटियागंज, किशनगंज, कस्बा, पूर्णिया और गया टाउन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज से कमरुल होदा, कस्बा से इरफान आलम, पूर्णिया से जितेंद्र यादव और गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव चुनाव लड़ेंगे।
इस प्रकार, AIMIM की बढ़ती सक्रियता और उम्मीदवारों की नई सूची ने बिहार के चुनावी मैदान में सियासी पारा और बढ़ा दिया है, खासकर सीमांचल और हाशिए पर रहे वर्गों में।
इसे भी पढ़ें