Saturday, October 18, 2025

Diwali 2025: दिवाली में 30 मिनटों में तैयार करें ये टेस्टी मिठाइयां

- Advertisement -

Diwali 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिवाली का त्योहार मिठास और खुशियों का प्रतीक है। इस मौके पर घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है और तरह-तरह के पकवान, विशेषकर मिठाइयों का स्वागत हर किसी को भाता है। लेकिन कई बार समय की कमी के कारण होस्ट को जल्दी-जल्दी मिठाइयां तैयार करनी पड़ती हैं। ऐसे में 30 मिनट में बनने वाले आसान, स्वादिष्ट और हेल्दी डिजर्ट्स एक बेहतरीन विकल्प साबित होते हैं। ये डिजर्ट्स बनाने में सरल हैं, खाने में टेस्टी हैं और पूरे परिवार और मेहमानों को खुश कर देते हैं।

गुलाब जामुन

खोया और मैदा को अच्छे से गूंथें। दूसरी ओर पैन में चीनी डालकर चाशनी तैयार करें। आटे से गोल-गोल जामुन बनाकर तेल में फ्राई करें और सीधे चाशनी में डुबो दें। यह डिजर्ट केवल 30 मिनट में तैयार हो जाता है और त्योहार की मिठास बढ़ा देता है।

काजू कतली

काजू को मिक्सर में पीसकर घी में हल्का भूनें। इसके बाद चाशनी मिलाकर कुछ देर पकाएं। मिश्रण को थाली में फैला दें और ऊपर चांदी का वर्क लगाकर बर्फी की शेप में काटें। यह डिजर्ट न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि दिखने में भी आकर्षक है।

खजूर के लड्डू

खजूर, बादाम, काजू, अखरोट, चिया सीड्स और इलायची पाउडर को मिक्स कर गोल-गोल लड्डू बनाएं। यह डिजर्ट शुगर फ्री होने के कारण स्वास्थ्य के प्रति सचेत लोगों के लिए भी उपयुक्त है।

नारियल बर्फी

गुड़ और घी को पिघलाकर इसमें कद्दूकस किया नारियल, इलायची पाउडर और केसर मिलाएं। मिश्रण को थाली में फैला कर बर्फी की शेप में काटें। इसे बनाने में कम समय लगता है और यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है।

चिया पु़डिंग

बादाम के दूध में चिया सीड्स, शहद, मीठी तुलसी और मिक्स बैरीज मिलाएं। 15-20 मिनट के लिए फ्रिज में रखें। जब बैटर सेट हो जाए, तो बैरीज के साथ गार्निश करके सर्व करें। यह हेल्दी और पौष्टिक डिजर्ट है।

बेक्ड एप्पल सिनामन स्लाइस

एप्पल की स्लाइस काटें और दालचीनी-जायफल पाउडर में मिलाएं। ऊपर से शहद डालें और 180°C पर 15-20 मिनट बेक करें। यह डिजर्ट स्वाद में हल्का और बेहद आकर्षक है।

मूंग दाल हलवा

पकी मूंग दाल को घी में गोल्डन होने तक भूनें। गुड़, इलायची पाउडर और बादाम से गार्निश करें। यह प्रोटीन से भरपूर डिजर्ट है जो स्वाद और स्वास्थ्य दोनों का ध्यान रखता है।

खजूर-चॉकलेट बॉल

खजूर और बादाम पीसकर छोटे-छोटे गोले बनाएं। ऊपर से चॉकलेट कोटिंग करें और फ्रिज में सेट करें। गेस्ट केआने पर तुरंत सर्व किया जा सकता है।

शकरदकंदी की चाट

उबली शकरदकंदी में अनार, नींबू का रस, काली मिर्च और भूना जीरा पाउडर डालकर मिक्स करें। यह डिजर्ट स्वीट और टैंगी फ्लेवर देता है।

केला-ओट्स डिजर्ट

कच्चे केले मैश करें और इसमें ओट्स, इलायची और किशमिश मिलाएं। चुटकी भर बेकिंग सोडा डालकर 180°C पर 12 मिनट के लिए बेक करें। यह हेल्दी फाइबर से भरपूर डिजर्ट है।

ये 10 डिजर्ट्स न केवल 30 मिनट में तैयार हो जाते हैं बल्कि स्वाद, स्वास्थ्य और सुंदरता का बेहतरीन मेल हैं। दिवाली पर इन्हें मेहमानों के सामने सर्व करें और तारीफों के पात्र बनें।

इसे भी पढ़ें

Diwali 2025: दिवाली में लो कैलोरी मिठाइयों और स्नैक्स के साथ बनाएं त्योहार हेल्दी और टेस्टी


WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Important Events: 14 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं [Important events of July 14]

Important Events: 1223 – फिलिप द्वितीय की मृत्यु के...

Mukesh Sahni resigns: दरभंगा सीट पर विवाद: VIP के उपाध्यक्ष टिकट नहीं मिलने पर दिया इस्तीफा, मुकेश सहनी पर...

Mukesh Sahni resigns: दरभंगा, एजेंसियां। वीआईपी (वीआईपी) पार्टी में टिकट विवाद ने बड़ा तनाव पैदा कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पुर्वे ने...

Deepika Pandey: भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, झारखंड मंत्री दीपिका पांडे ने किया समर्थन

Deepika Pandey: भागलपुर,एजेंसियां। बिहार महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अजीत शर्मा ने भागलपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। भारी...

Pakistan airstrike Taliban: पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में आठ अफगान क्रिकेटरों की मौत, तालिबान ने बदला लेने की दी चेतावनी

Pakistan airstrike Taliban: काबुल, एजेंसियां। अफगानिस्तान के पतिका प्रांत में पाकिस्तान द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक में आठ क्रिकेटरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य...

Dhaka airport cargo terminal: ढाका एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी फ्लाइटें रद्द

Dhaka airport cargo terminal: ढाका,एजेंसियां। हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में शनिवार दोपहर भीषण आग लगने से हवाई अड्डा आपात स्थिति में...

Mathura Banke Bihari temple: 54 साल बाद खुला मथुरा के बांके बिहारी मंदिर का खजाना

Mathura Banke Bihari temple: मथुरा, एजेंसियां। मथुरा के प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर का खजाना आज करीब 54 साल बाद खोला गया। यह खजाना 1971...

Mamata Banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोरखालैंड मध्यस्थ नियुक्ति पर जताई आपत्ति, पीएम मोदी को लिखा पत्र

Mamata Banerjee: कोलकाता, एजेंसियां। गोरखालैंड मुद्दे को लेकर केंद्रीय सरकार द्वारा मध्यस्थ नियुक्त किए जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ा...

Dhanteras 2025: इन प्रसिद्ध धन्वंतरि मंदिरों में करें भगवान धन्वंतरि की पूजा, पाएं स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद

Dhanteras 2025: नई दिल्ली, एजेंसियां। धनतेरस, जिसे धनत्रयोदशी भी कहा जाता है, दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव का पहला दिन है। यह पर्व...

Dhanteras 2025: इन लक्ष्मी मंदिरों में करें पूजा, घर आएगा धन और खुशहाली

Dhanteras 2025: नई दिल्ली। धनतेरस, दीपावली का पहला शुभ दिन, धन, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी और...
spot_img

Related Articles

Popular Categories