वाराणसी। ठंड के बाद जैसे ही गर्मी की दस्तक शुरू होती है मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगता है। जिसका असर पीएम मोदी की वाराणसी पर भी दिखेने लगा है।
इसके लिए वाराणसी नगर निगम ने मेगा प्लान तैयार किया है। जिसके तहत फॉगिंग मशीन नहीं, बल्कि आसमान में उड़ने वाले ड्रोन से मच्छरों पर वार किया जायेगा।
नगर निगम अपने सभी 100 वार्डों में इस तकनीक का इस्तेमाल करेगी। मच्छरों के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए अब ड्रोन के माध्यम से शहर में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जायेगा। इस काम के लिए नगर निगम के पास तीन ड्रोन भी मौजूद है।
इसे भी पढ़ें
रांची में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, नियमित फागिंग के लिए निगम ने बनाई 8 टीम