Shravani Mela 2025:
देवघर। 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा। इसे लेकर देवघर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांवरियों के ठहराव और सुविधा के लिए कोठिया और बाघमारा में भव्य टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इन टेंट सिटी में श्रद्धालुओं को घर जैसी सुविधाएं देने की कोशिश है।
Shravani Mela 2025:1 टेंट सिटी में 1000 कांवड़िये रूक सकते हैः
कोठिया और बाघमारा में बने टेंट सिटी में प्रत्येक में 1000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां बेड, पंखा, स्नानघर, शौचालय, चिकित्सा सेवा, सूचना केंद्र और प्रकाश की पूरी व्यवस्था है। कोठिया टेंट सिटी के पास 44 शौचालय और स्नानघर भी बनाए गए हैं।
Shravani Mela 2025:सुरक्षा और मेडिकल व्यवस्थाः
दोनों टेंट सिटी के पास मेडिकल कैंप, सूचना केंद्र और पुलिस कैंप की व्यवस्था की गई है। पुलिस बलों की तैनाती शुरू हो चुकी है और नियमित पेट्रोलिंग की तैयारी की गई है। सूचना प्रसारण केंद्र भी सक्रिय रहेंगे।
Shravani Mela 2025:ट्रैफिक और सुरक्षा नियंत्रणः
कोठिया और परित्राण बस स्टैंड से बासुकीनाथ जाने वाले वाहनों के लिए रिखिया और मोहनपुर होते हुए हंसडीहा रूट से भेजने की योजना है। श्रद्धालुओं को मार्ग की जानकारी दी जाएगी। मेले क्षेत्र में करीब 150 सीसीटीवी कैमरे और AI टेक्नोलॉजी से निगरानी की जाएगी।
Shravani Mela 2025:पर्यटन सूचना केंद्र चालूः
कांवरिया पथ में छह स्थानों पर पर्यटन सूचना केंद्र बनाये गये हैं। यहां झारखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे बासुकीनाथ, रजरप्पा, नेतरहाट, भद्रकाली मंदिर आदि की जानकारी डिजिटल वीडियो और चित्रों के माध्यम से दी जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर इस बार प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं, ताकि हर कांवरिया श्रद्धा और सुकून के साथ अपनी यात्रा पूरी कर सके।
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela 2025: श्रावणी मेलाः देवघर के लिए 10 जुलाई को रात 11 बजे रवाना होगी स्पेशल ट्रेन