रांची। पिछले सप्ताह 4 आईपीएस रैंक के अफसरों की पोस्टिंग की गई थी। अब एक बार फिर आईपीएस की पोस्टिंग की तैयारी हो रही है।
जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों में कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला होना है। तबादले की चर्चाओं के बीच अभी से कई अधिकारी रेस हो गये हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर गंभीर है। ऐसे में बेहतर परिणाम नहीं देने वाले कई अफसर बदले भी जायेंगे।
ऐसे अधिकारियों के काम की समीक्षा की जा रही है। प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों को और भी जिलों का जिम्मा मिल सकता है।
आईपीएस के 14 पद खाली
- डीजी ट्रेनिंग
- डीजी रेलवे
- एडीजी विशेष शाखा
- आईजी एसीबी
- डीआईजी एसआईबी
- डीआईजी बजट
- आईजी एससीआरबी
- एसपी एससीआरबी
- एसपी सीआईडी
- एसपी सीआईडी
- एसपी एसीबी
- एसपी जेएपीटीसी
- एसपी जंगल वारफेयर
- डीजीपी स्पेशल असिस्टेंट
इसे भी पढ़ें
अब बड़े पैमाने पर होगा आइपीएस अधिकारियों का तबादला, कई एसपी भी बदले जायेंगे