रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की ज्वाइंट मीटिंग बुधवार को देवघर में हुई। इसमें चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर मथन हुआ।
साथ ही, सूचनाओं के अदान-प्रदान आपसी तालमेल एवं अपराधियों की धर-पकड़ में सहयोग पर बात हुई। निर्णय लिया गया कि दस फरवरी को बिहार व झारखंड के एसडीपीओ एवं थाना प्रभारियों की भी बैठक भी होगी।
इस उच्चस्तरीय बैठक में शराब, हथियार की तस्करी पर रोक लगाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी। दुमका डीआइजी संजीव कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाई जाएगी।
सीमा पर कई चोक पोस्ट बनाए जाएंगे। महत्वपूर्ण जगहों का चयन किया जाएगा। हथियार एवं शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए खुफिया जानकारी आपस में साझा की जायेगी।
वांछित अपराधियों एवं वारंटियों के खिलाफ दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी। अगर बिहार का कोई अपराधी यहां रह रहा है या यहां का अपराधी बिहार में छुपा बैठा है, तो उसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर सहयोग करेंगे।
भागलपुर डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि बैठक के दौरान अपराधियों एवं नक्सलियों की गतिविधि को लेकर महत्वपूर्ण सूचनाओं का अदान प्रदान किया गया।
शराब और हथियार माफियाओं को भी लेकर सूचनाओं को आपस में साझा किया गया। वांछित अपराधियों की सूची भी आपस में साझा की गई है और कार्रवाई करने को लेकर रणनीति भी बनाई गई है
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार, देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, बांका एसपी सत्य प्रकाश, जमुई एसपी डा. सौर्य सुमन, साहेबगंज एसपी कुमार गौरव, गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा, मुंगेर एसपी सिंधू शेखर सिंह, दुमका एसपी पीतांबर सिंह खरवार, पाकुड एसपी प्रभात कुमार, देवघर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवात्सव, बेलहर एसडीपीओ राज किशोर कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस शिवम प्रकाश व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
मनरेगा को कमजोर करके मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है भाजपा सरकार: प्रियंका गांधी