प्रयागराज। 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन बुधवार को महाशिवरात्रि के साथ हुआ। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे और गंगा के अरैल घाट पर सफाई करते हुए नजर आए।
इसके बाद, उन्होंने महाकुंभ में सेवाएं देने वाले सफाईकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, नाविकों, यूपीएसआरटीवी के ड्राइवरों, पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात की और नाविकों तथा ड्राइवरों से भी बातचीत की।
सीएम योगी ने महाकुंभ को सफल बनाने में योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की भी सराहना की। इस दौरान एडीजी, आइजी, और डीआईजी स्तर के अधिकारी तैनात थे, जिन्होंने मिलकर इस विशाल आयोजन को सुचारू रूप से संचालित किया।
वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने रेलवे कर्मचारियों से मुलाकात की। श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचाने के लिए रेलवे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत की है. इन्हीं कर्मचारियों की हौसलाअफजाई के लिए रेल मंत्री प्रयागराज पहुंचे हैं। जहां रेल मंत्री श्रद्धालुओं की सेवा करने वाले रेलवे कर्मचारियों से मिले। रेल मंत्री रेलवे कर्मचारियों को सम्मानित भी करेंगे।
इसे भी पढ़ें