पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के लिए जन सुराज पार्टी का रजिस्ट्रेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कर दिया गया है।
जन सुराज पार्टी को सेव चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। आयोग ने जन सुराज पार्टी को सिर्फ बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सेव चुनाव चिह्न आवंटित किया है।
अब इस पार्टी की ओर से बिहार की 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारने पर सेव का चुनाव चिह्न मिलेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव में रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को आवंटित चुनाव चिह्नों की सूची जारी कर दी गयी है।
हालांकि बिहार में प्रशांत किशोर की अगुवाई में जन सुराज दल की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं दी गयी है।
बता दें कि पिछले एक साल से चुनावी रणनीतिकार माने जानेवाले प्रशांत किशोऱ बिहार में घूम-घूम कर युवाओं को जोड़ रहे हैं।
सभाएं कर रहे हैं। वह कभी मोदी और नीतीश की आलोचना करते हैं, तो कभी कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव की। कुल मिला कर वह बिहार में एक तीसरा मोर्चा बनाने का प्रयास करते रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
पटना में सिलेंडर ब्लास्ट, एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग झुलसे