पटना, एजेंसियां। बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। उन्होंने प्रशांत किशोर पर गलत बयानबाजी के जरिये उनकी छवि ख़राब करने का आरोप लगाया है। मंत्री ने कहा है कि प्रशांत किशोर उनसे माफी मांगें, नहीं तो वह मामले को कोर्ट लेकर जायेंगे।
200 करोड़ संपत्ति 2 साल में जुटाने का आरोपः
प्रशांत किशोर ने मंत्री अशोक चौधरी पर 200 करोड़ रुपये की संपत्ति दो साल में जुटाने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके बाद अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।
मंत्री ने प्रशांत किशोर से मांगा सबूतः
प्रशांत किशोर ने पिछले सप्ताह पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अशोक चौधरी पर यह आरोप लगाये थे और कहा था कि अशोक चौधरी ने 2 सालों में अपनी पत्नी, बेटी, समधन और उनसे जुड़े मानव वैभव विकास ट्रस्ट के माध्यम से 200 करोड़ रुपये की जमीनें खरीदी हैं। इस ट्रस्ट की ट्रेजरी अशोक चौधरी की सांसद बेटी शांभवी चौधरी की सास अनिता कुणाल हैं। अब मंत्री ने सबूत मांगते हुए प्रशांत किशोर को मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दे दी है।
पहले भी कर चुके हैं मानहानी का दावाः
इसके पहले बीते जून महीने में भी अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। उस दौरान प्रशांत किशोर ने उन पर आरोप लगाया था कि अशोक चौधरी अपनी बेटी शांभवी को लोकसभा चुनाव लड़वाने के लिए पैसे देकर टिकट खरीदे थे।
इसे भी पढ़ें
Prashant Kishor: बिहार में घेराव के बाद FIR: प्रशांत किशोर और 2000 कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के आरोप