पणजी, एजेंसियां : गोवा के 1961 में आजाद होने के बाद पुर्तगाली युग की एक इमारत में रखे एक मजबूत संदूक को दूसरी बार खोले जाने पर उसमें से सोने के टुकड़े और तांबे के सिक्कों सहित अत्यधिक मूल्य की कई वस्तुएं मिलीं हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सावंत ने कहा कि पणजी में लेखा निदेशालय भवन में रखे गए इस संदूक को राज्य द्वारा नियुक्त समिति की उपस्थिति में खोला गया।
इसे भी पढ़ें
ओडिशा: कांग्रेस ने कृषि ऋण माफी की घोषणा की; 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया