मुंबई, एजेंसियां। ‘वॉन्टेड’ और ‘सिंघम’ जैसी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके साउथ के एक्टर प्रकाश राज पर 1 करोड़ के नुकसान करने का आरोप लगा है।
फिल्म प्रोड्यूसर विनोद कुमार ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके एक्टर पर आरोप लगाया कि वो क्रू को बिना बताए ही सेट छोड़कर निकल गए थे।
अनप्रोफेशनल होने का भी आरोपः
इसी के साथ उन्होंने प्रकाश पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रकाश ने उन्हें बाद में कॉल करने के लिए कहा लेकिन अब तक नहीं किया।
‘आपके साथ बैठे बाकी तीन लोग चुनाव जीत चुके हैं’
प्रकाश राज ने बीते 5 अक्टूबर को उदयनिधि और उनके पिता, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ एक फोटो पोस्ट की और लिखा, ‘डिप्टी सीएम के साथ… #जस्टआस्किंग ।’
प्रकाश की इसी पोस्ट को शेयर करते हुए विनोद ने लिखा, ‘आपके साथ बैठे बाकी तीन लोग चुनाव जीत गए हैं, लेकिन आपने डिपॉजिट खो दी है, यही फर्क है।
आपने बिना बताए गायब होकर मेरे शूटिंग सेट पर 1 करोड़ का नुकसान पहुंचाया। क्या कारण था? #जस्ट आस्किंग!!! आपने कहा था कि आप मुझे कॉल करेंगे, लेकिन आपने नहीं किया!’ ‘हमें शेड्यूल रोकना पड़ा और बहुत नुकसान हुआ’
विनोद ने एक और ट्वीट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि यह मामला बीते 30 सितंबर का है। विनोद ने लिखा, ‘यह इंसीडेट 30 सितंबर 2024 को हुआ। पूरी कास्ट, क्रू और लगभग 1000 जूनियर आर्टिस्ट हैरान रह गए।
यह उनके लिए 4 दिन का शेड्यूल था। किसी दूसरे प्रोडक्शन से कॉल आने के बाद वो चले गए। हमें छोड़ दिया, पता नहीं क्या करना है। हमें शेड्यूल रोकना पड़ा और इसकी वजह से हमें बहुत नुकसान हुआ।
इसे भी पढ़ें
नए अंदाज में दिखीं दीपिका पादुकोण, आया लेडी सिंघम का लुक सामने