मुंबई , एजेंसियां। एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी को नेपाल में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी की, और उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इस शादी में प्राजक्ता ने न केवल परंपराओं का पालन किया, बल्कि कुछ पुराने रिवाजों को भी तोड़ा। खास बात यह है कि प्राजक्ता ने महिला पंडित की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाईं, जो एक अलग और नवाचारपूर्ण कदम था।
मजेदार और फनी गाने पर किया डांस
इसके अलावा, प्राजक्ता की संगीत सेरेमनी में एक मजेदार और फनी गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पिंक साड़ी और बालों में गजरा लगाए अपनी सहेलियों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
बैकग्राउंड में “द कपिल शर्मा शो” के गुत्थी के गाने “जिंदगी बर्बाद हो गया” पर प्राजक्ता ने डांस किया, जो देखकर लोग हैरान रह गए। एक यूजर ने लिखा, “प्राजक्ता का जिंदगी बर्बाद हो गया डांस मेरी लिस्ट में नहीं था,” जबकि दूसरे ने इसे “बेस्ट वेडिंग” बताया।
प्राजक्ता कोली ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत “जुगजुग जियो” से की थी और “मिसमैच्ड” से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। इस सीरीज के दूसरे सीजन ने भी खूब चर्चा बटोरी।
इसे भी पढ़ें
अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से की शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशियों भरी तस्वीरें