जबलपुर, एजेंसियां। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का पुलिस से बदसलूकी करने और वर्दी उतरवाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना 9 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे जबलपुर की है।
वहीं, नागदा में शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान कर्नाटक के राज्यपाल और बीजेपी के सीनियर लीडर थावरचंद गहलोत का पोता विशाल महिला एएसआई से भिड़ गया। उसने विवाद का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मियों से मोबाइल छीनने की कोशिश की।
वीडियो सामने आते ही मचा बवालः
इन दोनों ही घटनाओं के वीडियो भी सामने आए हैं। मध्यप्रदेश में बीते 4 दिन में पुलिस से नेताओं के परिजन के विवाद की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 11 अक्टूबर को कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की थी।
इसे भी पढ़ें
भोपाल में 1800 करोड़ रुपए की MD ड्रग्स जब्त, 2 आरोपी गिरफ्ता