नयी दिल्ली, एजेंसियां : प्रगति मैदान सुरंग मरम्मत और रखरखाव कार्य के कारण 18 अप्रैल तक रात के दौरान बंद रहेगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने एक परामर्श में यह जानकारी दी।
परामर्श में कहा गया है कि सुरंग 24 मार्च, 31 मार्च और सात अप्रैल को पूरे दिन बंद रहेगी। परामर्श में कहा गया है कि सुरंग 24 मार्च, 31 मार्च और सात अप्रैल को पूरे दिन बंद रहेगी।
इसमें कहा गया है प्रगति मैदान की सुरंग की मरम्मत और रखरखाव का काम लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ‘आईटीपीओ’ (इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन) परियोजना प्रभाग द्वारा किया जा रहा है।
‘‘इस वजह से सुरंग रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेगी। यह व्यवस्था 18 अप्रैल तक रहेगी। इसके अलावा सुरंग 24 मार्च, 31 मार्च और सात अप्रैल (तीनों रविवार) को पूरे दिन बंद रहेगी।’’
इसे भी पढ़ें
भाजपा को यूपी में 2014 से अधिक सीट मिलेंगी; नड्डा बीजद से समझौते पर करेंगे फैसला : शाह