रांची, एजेंसियां। राज्यसभा में बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप वर्मा नामांकन करने झारखंड विधानसभा पहुंच गये हैं।
उनके साथ बीजेपी के सभी मौजूद हैं। थोड़ी ही देर में वह नामांकन करेंगे। बता दें कि राज्यसभा के लिए नामांकन करने की आज आखिरी तिथि है।
दो दिन पहले बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। थोड़ी ही देर बाद प्रदीप वर्मा नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
बताते चलें कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीट खाली हुई है। समीर उरांव और धीरज साहू का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
यही वजह है कि दो सीटों पर राज्यसभा का चुनाव होना है। वहीं इंडिया गठबंधन ने गाण्डेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसे भी पढ़ें