Superstar Prabhas:
चेन्नई, एजेंसियां। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक शानदार गिफ्ट दिया है। प्रभास ने अपनी अगली मेगा फिल्म ‘फौजी’ (Fauzi) की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हुआ है, जिसमें प्रभास का बेहद इंटेंस और गुस्से से भरा लुक नजर आ रहा है। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर #Fauzi और #Prabhas ट्रेंड करने लगे हैं।
मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा
“पद्मव्यूह विजयी पार्थः, पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः। गुरुविरहितः एकलव्यः, जन्मनैव च योद्धा एषः।”
इसके साथ उन्होंने लिखा – ‘प्रभास हनु फौजी हैं। हमारे इतिहास के भूले हुए पन्नों से एक सैनिक की सबसे बहादुरी भरी कहानी।’पोस्टर में प्रभास एक योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं माथे पर पसीना, आंखों में आग और चेहरे पर दृढ़ निश्चय। फैंस इसे प्रभास के करियर का सबसे इंटेंस रोल बता रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक
फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो पुष्पा, डियर कॉमरेड और उप्पेना जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म विशाल बजट में बन रही है और इसमें प्रभास के एक नए अवतार को दिखाया जाएगा।फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ‘फौजी’ का टीजर रिलीज किया जाएगा। प्रभास के बर्थडे पर आए इस लुक ने फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट बढ़ा दी है सभी अब बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं, “कब आएगा फौजी का ट्रेलर?”
इसे भी पढ़ें
सोनू सूद ने फिर से दिखाया दिलदार अंदाज, खेत जोतते किसान को बैल देने का किया वादा