रेप के बाद हत्या की आशंका
जमशेदपुर। सरायकेला जिले के राजनगर मार्ग स्थित राधा स्वामी सत्संग के पास खरकाई नदी किनारे एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर सवैया और सरायकेला थाना प्रभारी सतीश बरनवाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
50 मीटर तक घसीटा गयाः
शुरुआती जांच में यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शराब की बोतलें और शक्ति वर्धक दवाइयां बरामद हुई हैं।
शव को देखकर अनुमान है कि युवती को दुष्कर्म के बाद करीब 50 मीटर तक घसीटा गया और फिर पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई।
इसे भी पढ़ें