Bihar Assembly Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग ने मतगणना की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब पोस्टल बैलेट की गिनती ईवीएम/वीवीपीएटी की फाइनल राउंड या उससे पहले वाले राउंड से पहले पूरी कर ली जाएगी। इसका उद्देश्य मतगणना प्रक्रिया में एकरूपता और स्पष्टता सुनिश्चित करना है। इस बदलाव से यह सुनिश्चित होगा कि ईवीएम की गिनती के अंतिम दौर में पोस्टल बैलेट के परिणाम पहले से शामिल हों और किसी तरह की मतगणना में उलझन या गलतफहमी न हो।
पूर्व में आमतौर
पूर्व में आमतौर पर पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होती थी और आधे घंटे बाद ईवीएम की गिनती शुरू होती थी। लेकिन टीवी चैनलों में रुझान दिखाने के दौरान कई बार वास्तविक परिणाम से मतभेद होने की घटनाएं सामने आई हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, अब पोस्टल बैलेट की संख्या ज्यादा होने पर पर्याप्त टेबल और संसाधनों का इंतजाम करने का निर्देश भी रिटर्निंग अफसरों को दिया गया है।
इस बदलाव का मुख्य कारण पिछले कुछ चुनावों में ‘घर से मतदान’ सुविधा के तहत दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं द्वारा बढ़े पोस्टल बैलेट हैं। पुराने नियम में ईवीएम की गिनती पोस्टल बैलेट से पहले भी पूरी हो सकती थी, जिससे मतगणना में विसंगति की आशंका रहती थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो सकती है। राज्य में 243 विधानसभा सीटें हैं और वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 तक है। संभावित रूप से मतदान नवंबर के पहले हफ्ते में, छठ पूजा के बाद विभिन्न चरणों में कराया जा सकता है। इस बार मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच रहेगा, जबकि जन सुराज पार्टी और एआईएमआईएम भी कई सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं।
इस नए नियम के लागू होने से मतगणना प्रक्रिया और परिणाम की पारदर्शिता बढ़ेगी, साथ ही मतदाताओं और पार्टियों को परिणाम पर विश्वास बनाए रखने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव में EVM पर रहेगा उम्मीदवारों का रंगीन फोटो