नयी दिल्ली, एजेंसियां : गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पूनावाला फिनकॉर्प लि. की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 24,800 करोड़ रुपये रहीं।
साइरस पूनावाला समूह की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
एक साल पहले 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का एयूएम 16,143 करोड़ रुपये था।
कंपनी का कर्ज वितरण 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में अबतक का सर्वाधिक 9,680 करोड़ रुपये रहा।
यह सालाना आधार पर 52 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 11 प्रतिशत अधिक है।
इसे भी पढ़ें
सेना युद्ध क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए परिवर्तनकारी सुधार करने की बना रही है योजना