Polytechnic College:
गुमला। गुमला, जो कभी नक्सल गतिविधियों के लिए जाना जाता था, अब शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज ने जिले की तस्वीर को बदलने में अहम भूमिका निभाई है। कॉलेज में छात्रों को बेहतरीन शिक्षा और उद्योग से जुड़ी नौकरी के अवसर मिल रहे हैं। हाल ही में गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के निदेशक अभिजीत कुमार और शासी निकाय की सदस्या रेणुका यशस्वी ने 2024-25 में छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट के आंकड़े और शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पाठ्यक्रमों की जानकारी साझा की।
Polytechnic College: निदेशक अभिजीत कुमार ने कहा
निदेशक अभिजीत कुमार ने बताया कि गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, ऑटोमोबाइल और माइनिंग जैसी प्रमुख शाखाओं में बड़ी कंपनियों में नौकरी पाई है, जो कॉलेज की शिक्षा और प्रशिक्षण के उच्च मानकों को दर्शाता है। इसके साथ ही AICTE ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग और BCA कोर्सों को मंजूरी दी है और सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने की स्वीकृति दी है।
गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज ने कामकाजी पेशेवरों के लिए भी डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किया है, जिससे सरकारी और निजी क्षेत्रों में काम कर रहे युवा अपनी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं। यह पहल गुमला जिले में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक साबित हो रही है और यहां के छात्रों के भविष्य को संवारने में मदद कर रही है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 7 यूनिवर्सिटी, 5 इंजीनियरिंग व 5 पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेंगे