धनबाद। झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होने वाला है, जिसमें 38 सीटों पर चुनाव होगा। इसे लेकर रामगढ़ पुलिस की तैयारियां पूरी हो गई है।
इसे लेकर मंगलवार 19 नवंबर को EVM, वीवीपैट और अन्य सामानों के साथ मतदानकर्मी बूथ केंद्र के लिए रवाना हो गए हैं। रांची के एसएसपी और अन्य संबंधित जिलों के एसपी चाव कार्यों का जायजा लेने पहुंचे।
SP अजय कुमार ने रामगढ़ विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले कुल 406 बूथ पर होने वाले मतदान के लिए मतदानकर्मियों को रवाना किया। इस दौरान SP ने सभी को माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया, फिर सभी विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए।
अभिनंदन किट भी मुहैयार कराया गयाः
मतदान कर्मियों को सुबह 5 बजे तक बूथों पर आने का आदेश जारी किया गया था। ताकि सभी समय पर सुरक्षित तरीके से बूथों पर पहुंच जाएं।
वहीं, इस बार मतदान कर्मियों को EVM और वीवीपैट के साथ-साथ अभिनंदन किट भी मुहैया करायी गयी है। जानकारी हो कि इस किट में मतदान कर्मियों के जरूरत के सामान हैं, जिससे उन्हें जरूरी चीजों के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
इसे भी पढ़ें
स्वीप की जागरूकता कार्यक्रम के बाद बुढ़मू में हुआ 80 फीसदी मतदान, पहले हुआ था विरोध