Rahul Gandhi: राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का हमला: “ओबीसी का अपमान, भ्रष्टाचारियों को बताया आदर्श”

Juli Gupta
2 Min Read

Rahul Gandhi:

नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा ओबीसी समाज को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखा पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा ओबीसी समाज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया है।

भाटिया ने कहा

भाटिया ने कहा, “राहुल गांधी स्वयं कई मामलों में जमानत पर हैं और वो ऐसे नेताओं को अपना आदर्श बता रहे हैं जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। ये गांधी परिवार असल में नकली है और भ्रष्टाचार में लिप्त है।”

गौरव भाटिया ने राहुल गांधी के नेतृत्व में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ओबीसी सम्मेलन को लेकर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने कहा कि यहां उपस्थित नेता आपके आदर्श हैं। क्या सिद्धारमैया, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, आदर्श हैं? क्या भूपेश बघेल और उनके बेटे, जिन पर घोटालों के आरोप हैं, आदर्श हैं?”

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा

बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे गांधी परिवार अपने लिए कोई नया ‘भ्रष्टाचारी उत्तराधिकारी’ खोज रहा हो। “एक ओर प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रहे हैं, वहीं राहुल गांधी ऐसे नेताओं को आदर्श बता रहे हैं जिनका नाम घोटालों से जुड़ा है,” उन्होंने कहा।

राहुल गांधी ने शुक्रवार

राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक सम्मेलन में माना कि ओबीसी हितों की रक्षा करने में उनसे चूक हुई और जातिगत जनगणना न करवा पाना उनकी गलती थी, जिसे वे अब सुधारना चाहते हैं। बीजेपी ने इसे “राजनीतिक दिखावा” करार दिया है।

इसे भी पढ़ें

बिहार SIR पर सियासी संग्राम: चिराग पासवान ने राहुल गांधी को दी खुली चुनौती


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं