Bihar :
पटना, एजेंसियां। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और समीकरण बनने-बिगड़ने लगे हैं। बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में आज बिहार की दो प्रमुख पार्टियों—राजद और कांग्रेस के बीच मैराथन बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में दोनों दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे।
राजद की ओर से तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद मनोज झा और संजय यादव बैठक में शामिल हुए, जबकि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावरु मौजूद थे।
Bihar :बैठक में बनी रणनीतिः
बैठक में एनडीए को हराने के लिए साझा रणनीति पर मंथन हुई। साथ ही, सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि, बैठक के बाद जो खबरें सामने आईं, उनसे ऐसा प्रतीत होता है कि तेजस्वी यादव को झटका लगा है। नतीजतन, उन्होंने अपने पूर्व बयान से पीछे हटते हुए यू-टर्न ले लिया।
Bihar :क्या कहा था तेजस्वी नेः
दरअसल, 8 अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था। मुसहर भुइयां समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था—”आपका बेटा तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बनता है, तो जो लोग नाले के किनारे बसे हैं, उन्हें पक्का मकान दिया जाएगा।” इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई थी।
Bihar :आपसी बातचीत से चय होगा नेताः
दिल्ली में कांग्रेस के साथ हुई बैठक के बाद तेजस्वी के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने कहा है कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा आपसी बातचीत और सहमति से तय किया जाएगा।
Bihar :17 अप्रैल को पटना में होगी विपक्षी गठबंधन की बैठकः
आगामी 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले) और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी शामिल होंगी। इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर सभी दलों की सहमति अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें
Bihar assembly : राहुल-तेजस्वी की दिल्ली बैठक: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का तय होगा बंटवारा