Bihar:
पटना, एजेंसियां। 7 अप्रैल को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार आयेंगे। वह पटना एयरपोर्ट से सीधे पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल होने के लिए बेगूसराय जायेंगे। वहां कन्हैया कुमार के साथ पदयात्रा में शामिल होने के बाद पटना संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से दिल्ली में हुए गहन मंथन और सांगठनिक मजबूती के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में चर्चा करेंगे, जिसमें हर घर कांग्रेस का झंडा और पंचायतों में चौपाल लगाने के कार्यकम पर भी बात होगी।
Bihar: संविधान रक्षा के लिए अभियान चला रहे राहुल गांधीः
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पार्टी समाज के वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए लगातार देश के विपक्ष के नेता व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा कार्यक्रम और जनसंपर्क चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में लगातार तीसरे महीने भी राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं।
Bihar: वक्फ संशोधन अकलियत के साथ भद्दा मजाकः
बिहार कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि यह देश साझा संस्कृति का देश है, जिसकी रूह आपसी मोहब्बत में बसती है। भारत सरकार वक्फ बिल जैसे असंवैधानिक कानून लाती है, ताकि देश के धर्मनिरपेक्ष ताने- बाने को बिखेरा जा सके। लेकिन इस देश के सारे लोग अपने धर्म और जाति से ऊपर उठ कर इस तरह के सांप्रदायिक हथकंडे के खिलाफ खड़े हैं और कांग्रेस ने इस अकलियत समाज के गुस्से को राष्ट्रव्यापी आवाज दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी जनता दल यूनाइटेड में मची भगदड़ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के तथाकथित सेक्युलर दलों ने भाजपा का इस बिल पर समर्थन करके अकलियत समाज के साथ भद्दा मजाक किया है।
Bihar:
कल जदयू प्रदेश कार्यालय में अकलियत समाज के नेताओं को जबरन बैठाकर संवाददाता सम्मेलन कराया गया लेकिन जब पत्रकार साथियों ने सवाल किया तो नेता मौन साधकर संवाददाता सम्मेलनकों छोड़कर चले गए जो यह बताने को काफी है कि भाजपा के इशारे पर किस तरीके से एनडीए बिहार के तीनों सहयोगी मौन साधे हुए हैं। अकलियत समाज कभी भी इस अन्याय में साथ देने वाले दलों को माफ नहीं करेगी।
इसे भी पढ़े
Waqf Bill: वक्फ बिल पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला: ‘यह मुसलमानों के अधिकारों पर हमला है’