Dimple Yadav:
नई दिल्ली, एजेंसियां। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के मस्जिद दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है। डिंपल यादव 22 जुलाई को दिल्ली स्थित एक मस्जिद में पार्टी नेताओं के साथ पहुंचीं थीं। इस पर बीजेपी और कुछ मुस्लिम नेताओं ने उनके पहनावे और मस्जिद में मौजूदगी पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह राजनीतिक दौरा नहीं, बल्कि एक सामान्य मुलाकात थी।
इस मुद्दे पर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, “मस्जिद तो इंदिरा गांधी भी जा चुकी हैं, और कई बीजेपी नेता भी जाते रहे हैं। उस वक्त किसी को कोई आपत्ति नहीं होती, लेकिन जब एक महिला सांसद डिंपल यादव जाती हैं, तो यह लोगों को खटकने लगता है।”
नदवी ने आगे कहा
नदवी ने आगे कहा कि, “ये वही लोग हैं जो कर्नल सोफिया कुरैशी पर भी सवाल उठा चुके हैं, जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है। इनसे और उम्मीद ही क्या की जा सकती है?” उन्होंने आरोप लगाया कि डिंपल यादव के मस्जिद दौरे को मुद्दा बनाकर लोग ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर उल्लंघन जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं।
साथ ही नदवी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत की मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “ये लोग सिर्फ बांटने का काम करते हैं, भाईचारे की बात नहीं करते। जनता ने इन्हें इस बार जवाब दिया है, और इनकी सीटें कम हो गई हैं।” फिलहाल सपा डिंपल यादव के मस्जिद दौरे को पूरी तरह जायज बता रही है, जबकि विपक्ष इस पर हमलावर बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें
डिंपल यादव का राइट हैंड नवाब सिंह यादव रेप के आरोप में गिरफ्तार