Sunday, October 19, 2025

यूपी में सियासी हलचल तेज, पीएम मोदी से मिले भूपेंद्र चौधरी [Political stir intensifies in UP, Bhupendra Chaudhary meets PM Modi]

- Advertisement -

राज्यपाल आनंदीबेन से सीएम योगी ने की मुलाकात

लखनऊ, एजेंसियां। UP Politics: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में उम्मीद से काफी कम सीटें मिलने के बाद पार्टी में मंथन का दौर जारी है। इस बीच प्रदेश बीजेपी में खींचतान की खबरें भी जोर पकड़ रही हैं।

अटकल लगाया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच मतभेद है। साथ ही यूपी बीजेपी के प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सियासी हलचल और बढ़ा दी है।

राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर चर्चा तेज है। जाहिर है यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब यूपी में पार्टी संगठनात्मक बदलाव की अटकलें जोर पकड़ रही हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी का राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात भी सियासी सरगर्मी बढ़ा रहा है।

सीएम योगी और मौर्य के बीच क्या चल रहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच मतभेदों की खबरों को तब हवा लगी जब मौर्य ने 14 जुलाई को लखनऊ में हुई पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा कि संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है।

उनके बयान से यूपी की सियासी गलियारों में हलचल मच गई। इस बयान को सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमले के रूप में देखा गया। सबसे बड़ी बात कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया था।

इस बैठक में सीएम योगी ने भी राज्य में चुनावी हार के लिए अति आत्मविश्वास को परोक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराया था। सीएम योगी ने कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रचार अभियान का प्रभावी ढंग से मुकाबला नहीं कर किया गया।

यूपी को बीजेपी के गढ़ के रूप में जाना जाता है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत में यूपी की भूमिका बेहद खास रही थी। लेकिन 2024 में पार्टी का प्रदर्शन बीजेपी के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

इसके अलावा नतीजों के बाद संगठन में चल रही खींचतान भी बीजेपी के लिए बड़ी टेंशन बनी हुई है। ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य के ऑफिस से सोशल मीडिया मंच एक्स पर की गयी पोस्ट ‘संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है। संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव हैं’ ने विपक्ष को सरकार को घेरने का रास्ता दे दिया है।

धूमिल हुई है बीजेपी की छवि!

यूपी की राजनीति में खासकर सीएम योगी के समर्थक के बीच उनकी छवि एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री की है। उन्होंने पार्टी के हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाया है और कानून-व्यवस्था पर भी मजबूत पकड़ बनाए रखा है। लेकिन हाल की घटनाओं और बयानबाजियों ने प्रदेश में पार्टी की छवि को धूमिल किया है।

बीजेपी के एक दो नेताओं ने भी स्वीकार किया है कि कुछ नेताओं की टिप्पणियों ने एक अनुशासित पार्टी के रूप में भाजपा के कद को छोटा किया है। बता दें, हाल के लोकसभा चुनावों में सपा और कांग्रेस के ‘इंडिया’ गठबंधन ने प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 43 पर जीत दर्ज की है। वहीं, एनडीए के खाते में सिर्फ 36 सीटें ही आईं। साल 2019 में एनडीए ने प्रदेश की 64 सीटें जीती थीं।

अखिलेश यादव ने किया कटाक्ष

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। अखिलेश ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि दिन पर दिन बीजेपी कमजोर हो रही है। पार्टी में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है।

बीजेपी खेमों में बंट गयी है। बिना किसी का नाम लिए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के एक नेता महोदय अपने ही शीर्ष नेतृत्व के दिए नारे को नकार रहे हैं। तो ⁠कोई मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि बैकफुट पर जाने की जरूरत नहीं है, जो उछल-कूद कर रहे हैं वो बैठा दिये जाएंगे।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी में एक-दूसरे को कमतर दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेला जा रहा है। सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है। पर्दे के पीछे की लड़ाई अब सरेआम हो गयी है। इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

सपा अध्यक्ष के पोस्ट पर पलटवार करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी प्रदेश और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर मजबूत है और 2027 में यूपी विधानसभा चुनाव जीतेगी।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, भाजपा के पास राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मजबूत संगठन और सरकार है, सपा का पीडीए एक धोखा है।

यूपी में सपा की गुंडागर्दी की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 के विधानसभा चुनाव में 2017 को दोहराएगी।

इसे भी पढ़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ की कुर्सी खतरे में!

WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Important Events: 14 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं [Important events of July 14]

Important Events: 1223 – फिलिप द्वितीय की मृत्यु के...

Choti Diwali 2025: आज है छोटी दिवाली, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Choti Diwali 2025: नई दिल्ली, एजेंसियां। छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है, धनतेरस के अगले दिन मनाई जाती है और यह...

America destroyed: अमेरिका ने ड्रग्स से भरी पनडुब्बी को किया तबाह, ट्रंप बोले – “अगर नहीं रोकता तो 25...

America destroyed: वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में ड्रग्स के खिलाफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जंग अब और तेज हो गई है। शनिवार को उन्होंने बताया कि...

Delhi’s name changed: बदला जाएगा दिल्ली का नाम, ‘इंद्रप्रस्थ नगरी’ को मिलेगी ऐतिहासिक पहचान

Delhi's name changed: नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली का नाम बदलकर ‘इंद्रप्रस्थ’ करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य शहर की ऐतिहासिक और...

Bihar Election 2025: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव, काराकाट में सियासी सरगर्मी तेज

Bihar Election 2025: पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भोजपुरी सिनेमा और राजनीति का दिलचस्प संगम देखने को मिल रहा है। भोजपुरी...

Nepal Gen Z Protest: अब Gen Z के हाथों में होगी नेपाल की राजनीति, बना रहे हैं नई राजनीतिक...

Nepal Gen Z Protest: काठमांडू, एजेंसियां। नेपाल में अब राजनीति का चेहरा बदलने वाला है। शनिवार को नेपाल के जेनजी (Gen Z) युवाओं ने ऐलान...

Pollution rises ahead of Diwali: दिवाली से पहले बढ़ा प्रदूषण, फेफड़ों की सुरक्षा के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

Pollution rises ahead of Diwali: नई दिल्ली, एजेंसियां। दिवाली आने से पहले ही दिल्ली, मुंबई और NCR के शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक...

Festive season: फेस्टिव सीजन में ओवरईटिंग से बचें, अपनाएं ये आसान टिप्स

Festive season: नई दिल्ली, एजेंसियां। फेस्टिव सीजन का मतलब होता है खुशियों, मिठाइयों और खाने-पीने का आनंद। दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे...

Gas and Heart Attack: गैस और हार्ट अटैक: जानें फर्क, लक्षण, राहत के तरीके और बचाव के उपाय

Gas and Heart Attack: नई दिल्ली, एजेंसियां। सीने में अचानक दर्द महसूस होना अक्सर कंफ्यूजन पैदा कर देता है कि यह गैस की समस्या है...
spot_img

Related Articles

Popular Categories