रायपुर : रायपुर जिले में राज्य के एक मंत्री के बंगले पर तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक कांस्टेबल ने शनिवार तड़के अपने सरकारी हथियार से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल के गंज पुलिस थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड पर स्थित आधिकारिक आवास पर देर रात दो बजे हुई।
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है
इसे भी पढ़ें
संसद के दोनों सदनों में राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर होगी चर्चा