चैनपुर, एजेंसियां। पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में डबल मर्डर के आरोपी एवं कोयलांचल के कुख्यात डॉन विकास तिवारी को पुलिस रिमांड पर लेगी।
कोर्ट से इसकी इजाजत मिल गयी है। बता दें कि गुजरे दो माह पहले गैंगवार में गैंगस्टर भरत पांडेय और दीपक साव की हत्या हुई थी। दोनों ही पांडेय गिरोह को ऑपरेट करते थे। कोयलांचल के इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में भरत और दीपक मारे गए थे।
भरत के परिजनों ने झारखंड के कुख्यात डॉन विकास तिवारी सहित कई के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए कोयलांचल के निशि पांडेय एवं उसके भाई निशांत पांडेय को रामगढ से गिरफ्तार किया था।
दोहरे हत्याकांड में रिमांड पर लेगी पुलिस
चैनपुर थानेदार श्रीराम शर्मा ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में विकास तिवारी को रिमांड पर लिया जाना है। कोर्ट से इसकी अनुमति मिल गई है। रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की जाएगी।
दरअसल पलामू पुलिस गैंगवार के मामले में एसआइटी का भी गठन किया है। एसआइटी में सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद सहित एक दर्जन के करीब पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
एसआइटी इस मामले में अब तक रामगढ़, हजारीबाग, रांची सहित कई इलाकों में छापेमारी कर चुकी है। दोहरे हत्याकांड और गैंगवार से जुड़े हुए मामले में पुलिस को कई बैंक खातों की जानकारी भी मिली है, जिसका डिटेल खंगाला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें