ASI head broken:
गया, एजेंसियां। बिहार के गया में अपराधियों ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक दारोगा का सिर फट गया है। राज्य में लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही है। अब तो जनता को सुरक्षा देने वाली पुलिस पर ही हमले होने लगे हैं।
फतेहपुर में छापेमारी करने गई थी पुलिसः
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम फतेहपुर में छापेमारी के लिए गई थी। उसी दौरान कुछ बदमाशों ने टीम पर हमला बोल दिया, जिससे ASI के सिर में चोटें आई हैं। घायल ASI का नाम मनोज कुमार है। ASI मनोज को तत्काल गया जी के एक अस्पताल ले जाया गया। मनोज कुमार के सिर में कुल 12 टांके लगे हैं।
अवैध शराब की मिली थी सूचनाः
जानकारी के अनुसार पुलिस को अवैध शराब की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने कुहरी गांव गई थी। जहां से एक ऑटो से 450 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इसके बाद बीते सोमवार को पुलिस ने मामले से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी करने गई थी। तभी अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
इसे भी पढ़ें