पटना, एजेंसियां। बिहार के अररिया में पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। बुधवार रात वह टीम के साथ कार्रवाई करने गए थे, तभी फुलकाहा बाजार में बदमाशों ने हमला कर दिया। हत्या और माबलिंचिंग को लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया।
लेकिन स्थानीय लोगों ने एएसआई राजीव रंजन के हत्या की जानकारी दी है। ग्रामीणों के अनुसार अररिया पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने देर रहात फलकाहा बाजार पहुंची थी। टीम में एएसआइ राजीव रंजन भी शामिल थे। राजीव मुंगेर के रहने वाले थे। घटना के बाद उनका शव सदर अस्पताल लाया गया।
इसे भी पढ़ें