Rahul Gandhi:
पटना, एजेंसियां। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के दौरान बुधवार को पटना में जमकर हंगामा हुआ। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आयकर गोलंबर से शुरू हुआ विरोध मार्च शहीद स्मारक के पास पुलिस द्वारा रोक दिया गया, जिससे तनाव की स्थिति बन गई।
Rahul Gandhi:सचिवालय थाने की पुलिस ने रोका राहुल का काफिलाः
जैसे ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला शहीद स्मारक के पास पहुंचा, सचिवालय थाना पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। पुलिस ने पहले ही निर्वाचन आयोग कार्यालय तक जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी थी।
राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ता आगे बढ़ने पर अड़े रहे, वहीं पुलिस ने मार्च को यहीं समाप्त करने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
बैरिकेडिंग पर चढ़े कार्यकर्ता, पुलिस से झड़पः
महागठबंधन के कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर निर्वाचन आयोग तक पहुंचने की जिद पर अड़े थे। कई कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और उसे हटाने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें शांत रहने और बैरिकेडिंग न तोड़ने की चेतावनी दी।
Rahul Gandhi:निर्वाचन आयोग के अधिकारी करते रहे इंतज़ारः
इधर, निर्वाचन विभाग के मुख्यालय पर अधिकारी प्रदर्शनकारियों के शिष्टमंडल के स्वागत के लिए तैयार थे। लेकिन, मार्च के रुकने से कोई प्रदर्शनकारी वहां नहीं पहुंच सका।
Rahul Gandhi:राहुल गांधी का बयानः
राहुल गांधी ने साफ कहा कि उनका उद्देश्य शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन आयोग तक अपनी बात पहुंचाना है। उन्होंने पुलिस से अपील की कि उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने की अनुमति दी जाए।
Rahul Gandhi:प्रशासन हाई अलर्ट परः
बिहार प्रशासन ने राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। पटना के कई इलाकों में यातायात बाधित हुआ है और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें