नई दिल्ली,एजेंसियां: आम आदमी पार्टी (AAP) राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही दिल्ली में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास से मारपीट के आरोपी बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद उससे 4 घंटे तक पूछताछ हुई।
देर रात पुलिस ने बिभव को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। अदालत ने बिभव को 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
तो वहीं इधर सीएम केजरीवाल और AAP विधायक आज बीजेपी मुख्यालय कूच कर रहे थे, इसी बीच पुलिस ने उन्हें रोक दिया। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा है कि अगली सूचना तक आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद रहेगा।
दिल्ली पुलिस ने AAP कार्यालय के बाहर कहा कि इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और विरोध प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं है।
वहीं, केजरीवाल और आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय जाने से रोक दिया। पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद केजरीवाल, आप नेता और कार्यकर्ता वापस लौट गए।
AAP ने पुलिस से कोई परमिशन नहीं मांगी: दिल्ली पुलिस
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना था कि आम आदमी पार्टी ने पुलिस से कोई परमिशन नहीं मांगी है।
फिर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी किसी तरह का प्रदर्शन करती है तो उन्हें आम आदमी पार्टी के दफ्तर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।
इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि अपने सभी बड़े नेताओं के साथ, विधायकों और सांसदों सबके साथ 12 बजे बीजेपी मुख्यालय आ रहा हूं, जिसको-जिसको आप जेल में डालना चाहते हो, जेल में डाल दो। एक साथ जेल में डाल दो।
सीएम केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं के पीछे पड़ गई है।
स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल के के करीबी और पूर्व पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद से आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ और ज्यादा आक्रामक हो गई है।
इसे भी पढ़ें