जामताड़ा, एजेंसियां: डीसी एवं एसपी की अगवाई में बुधवार को सुबह अचानक जामताड़ा मंडल कारा में छापेमारी की गई। इससे कैदियों के बीच हड़कंप मच गया।
हालांकि इस रेड में कैदियों के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। बता दें कि यह रेड शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर किया गया है।
डीसी और एसपी ने छापेमारी के दौरान महिला एवं पुरुष कैदी को मिलने वाली सरकारी सुविधा के बारे में भी जानकारी ली। इस रेड में जामताड़ा एसडीओ, एसडीपीओ जामताड़ा थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें