रांची। रांची में पुलिस ने अमन साव गिरोह से जुड़े 3 अपराधियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। इन्हें जेल भेजने से पहले रांची के मेन रोड में परेड कराया गया, ताकि लोगों के बीच इनके प्रति डर खत्म हो। पुलिस ने इन अपराधियों को शहर के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अजय सिंह, समीर बागची उर्फ कल्लू बंगाली और वसीम अंसारी के रूप में हुई है।
हथियार हुए थे बरामदः
पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, 2 कट्टा, 4 गोली और एक बाइक बरामद की है। अजय सिंह पर रांची के अलग-अलग थानों में 14 मामले दर्ज हैं। कल्लू बंगाली और वसीम अंसारी के खिलाफ 4-4 केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक कल्लू बंगाली ने रातू के पिर्रा मं अपनी पत्नी के नाम पर जमीन खरीदी थी।
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारीः
रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर हुए हमले से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, पुलिस अब इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों की जानकारी जुटाने में लगी है।
इसे भी पढ़ें