कोलंबिया, एजेंसियां। अमेरिका की यूनिवर्सिटीज में फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों के बीच मंगलवार रात बड़ी संख्या में पुलिस कोलंबिया विश्वविद्यालय में दाखिल हो गई। रैंप लगाकर खिड़की के रास्ते यूनिवर्सिटी की हैमिल्टन बिल्डिंग में पुलिस घुसी। फिर बिल्डिंग को प्रदर्शनकारियों से आजाद करा लिया।
बताते चलें कि इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार देर रात यूनिवर्सिटी की एक बिल्डिंग हैमिल्टन हॉल को कब्जे में ले लिया था।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, उन्होंने बिल्डिंग के गेट को यूनिवर्सिटी के फर्नीचर और वेंडिंग मशीन के जरिए बंद कर दिया था।
खिड़कियों पर अखबार चिपका दिए थे, जिससे अंदर का कुछ भी दिखाई न दे। इसके बाद उन्होंने खिड़की से फिलिस्तीन का झंडा फहराया। प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन की आजादी के नारे भी लगाए।
फिलिस्तीन समर्थकों ने हैमिल्टन हॉल का नाम हिंद हॉल कर दिया था। हिंद गाजा में रहने वाली 6 साल की एक बच्ची थी, जिसकी जंग में मौत हो गई।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने यूनिवर्सिटी में कई जगह तोड़फोड़ भी की, जिसके बाद उन्हें मजबूरन पुलिस को बुलाना पड़ा।
हैमिल्टन हॉल पर कब्जे के करीब 20 घंटे बाद पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंची। CNN के मुताबिक पुलिस ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी और सिटी कॉलेज से करीब 100 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। उन्हें फिलहाल यूनिवर्सिटी के बाहर एक बस में रखा गया है। यूनिवर्सिटी ने पुलिस से 17 मई तक कैंपस में ही रहने की अपील की है।
यूनिवर्सिटी में दाखिल होने के 2 घंटे के अंदर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से हैमिल्टन बिल्डिंग को आजाद करवा दिया। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने खुद इसकी जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें