नई दिल्ली, एजेंसियां। मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम का आयोजन 16 नवंबर को सुबह 11:30 बजे से होगा। इस संवाद कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। पीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वो 16 नवंबर को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं के इसी अथक परिश्रम के बीच 16 नवंबर को सुबह 11:30 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में उनसे संवाद करूंगा, इसके लेकर मैं बेहद उत्सुक हूं। इतना ही नहीं पीएम मोदी उन कार्यकर्ताओं की भी प्रशंसा करेंगे, जो चुनावी तैयारियों के बीच पार्टी को जीत दिलाने की दिशा में जी जान से जुटे हुए हैं।
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना करेंगे। आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि जब किसी राज्य में भाजपा जीत का परचम लहराने में सफल रहती है, तो वो इसका श्रेय पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं को भी देते हैं. जिन्हें पीएम ‘पार्टी की नींव’ भी बताते हैं।
इसे भी पढ़ें
यूक्रेन से लौटते वक्त 46 मिनट तक पाकिस्तान में रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान