PM Sushila Karki:
काठमांडू, एजेंसियां। नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने सोमवार को अपने अंतरिम मंत्रिमंडल का विस्तार किया। नए मंत्रियों के रूप में रामेश्वर खनाल वित्त मंत्री, ओमप्रकाश अर्याल गृह मंत्री एवं कानून मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी और कुलमान घीसिंग ऊर्जा एवं भौतिक पूर्वाधार, यातायात व शहरी विकास मंत्री के रूप में शपथ ली। खनाल पूर्व सचिव और आर्थिक सुधार सुझाव आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं, अर्याल पेशे से वकील हैं, जबकि घीसिंग नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व कार्यकारी निदेशक हैं।
सुशीला कार्की ने कहा
प्रधानमंत्री कार्की ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि उनकी सरकार सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई, बल्कि देश को स्थिर करने, न्याय की मांगों को पूरा करने और छह महीने के भीतर नए चुनाव कराने के लिए जिम्मेदारी निभाएगी। उन्होंने हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं की जांच का आश्वासन भी दिया। स्थानीय लोग सुधार की उम्मीद जताते हुए चुनाव समय पर होने की उम्मीद कर रहे हैं, हालांकि हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
Electricity Man: भारत में पढ़ा ये इंजीनियर कहलाया नेपाल का ‘बिजली मैन’, अब PM की रेस में आया नाम