नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की गई। इस मीटिंग में कई बड़े निर्णय लिए गए। जिसमें से एक निर्णय है पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी।
नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी योजनाओं में से शुरू हुई पीएम सूर्य घर योजना को मंजूरी मिल गई है। बता दें कि 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी ने इस योजना के बारे में घोषणा की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना पर 75,021 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस योजना के तहत एक करोड़ घरों को छतों पर सौर संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी।
इस स्कीम में सरकार सोलर पैनल लगवाने में सब्सिडी का लाभ देती है। इसके अलावा इस स्कीम के तहत 1 करोड़ घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल सकेगी।
इस स्कीम का पहले नाम पीएम सूर्योदय योजना था। इस स्कीम में सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देती है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी गई है।
इस योजना के तहत एक करोड़ घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल सकेगी। सरकार द्वारा 1 करोड़ से ज्यादा घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जाएंगे।
सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए यह स्कीम शुरू की है। इस योजना में गरीब और मध्यम वर्ग के लोग शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का फैंस को बेसब्री से इंतजार, जल्द होगी रिलीज