PM Modi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। इस माह के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन के दौरे पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 अगस्त को जापान में 15वें भारत-जापान समिट में हिस्सा लेंगे और 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन में SCO समिट में शामिल होंगे। इन दोनों दौरों को काफी अहम माना जा रहा है। खास तौर पर ऐसे समय में जब अमेरिकी अपने टैरिफ से भारत पर निशाना साध रहा है।
इसे भी पढ़ें