PM Modi:
पटना, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं और इस मौके पर कई योजनाओं की सौगात देंगे। उनका यह बिहार दौरा चुनावी वर्ष में सातवीं बार हो रहा है। इस दौरे को लेकर राज्य की राजनीति भी गर्मा गई है। आरजेडी नेता और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री चेहरे पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं दी गई है। उन्होंने मांग की कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए और विकास के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में बिहार को बराबरी का अवसर मिले।
तिवारी ने कहा
तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार छोटी-छोटी परियोजनाओं की घोषणा कर वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये घोषणाएं चुनाव बाद केवल जुमला बनकर रह जाती हैं। उनका मानना है कि आगामी चुनाव में बिहार की जनता मौजूदा सरकार को नकारकर आरजेडी की सरकार को सत्ता में लाएगी।वहीं, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पीएम मोदी से निषाद आरक्षण को लेकर जवाब मांगते हुए कहा कि अन्य राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल गया है, लेकिन बिहार के निषाद अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस चुनाव में निषाद केवल वोट देने वाले नहीं बल्कि सत्ता में भागीदारी निभाने वाले भी बनेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज पूर्णिया में किए जनसभा
प्रधानमंत्री मोदी आज पूर्णिया में जनसभा को संबोधित किए और पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किए । इस एयरपोर्ट का रनवे राज्य का सबसे बड़ा होगा और यह बिहार का चौथा ऑपरेशनल एयरपोर्ट बन जाएगा। मोदी के दौरे और VIP-RJD के बयानों ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है।इस दौरे और मुद्दों ने साफ कर दिया है कि चुनावी वर्ष में विकास और आरक्षण दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए मुख्य चुनौती बन गए हैं।
इसे भी पढ़ें
PM Modi rallies in Manipur: मोदी आज मणिपुर जाएंगे, 2 रैली करेंगे, राहुल बोले- अच्छा हुआ वे जा रहे