India Asia Cup:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम को बधाई दी और अपनी पोस्ट में लिखा “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वही, भारत जीत गया.. हमारे क्रिकेटरों को बधाई।”
पीएम मोदी के ट्वीट का असर
पीएम मोदी का यह ट्वीट पाकिस्तान में तिलमिलाहट पैदा कर गया। पाकिस्तानी गृह मंत्री और रक्षा मंत्री सहित अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी।
मोहसिन नकवी, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख, ने लिखा कि खेल में युद्ध घसीटना खेल की आत्मा का अपमान है और भारत का दावा झूठा है।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी पीएम मोदी के ट्वीट को खेल भावना के खिलाफ बताया और कहा कि इससे महाद्वीप में शांति और स्थिरता पर असर होगा।
ऑपरेशन सिंदूर और इतिहास
पोस्ट में उल्लेखित ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई सैन्य कार्रवाई का प्रतीक है। हालांकि नकवी ने इसे नजरअंदाज करते हुए भारत की “शर्मनाक हार” का दावा किया, लेकिन वास्तविक इतिहास में भारत ने 1965, 1971, 1999 के युद्धों और हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को कई बार करारी शिकस्त दी है।
इसे भी पढ़ें
Ind vs Pak: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, पाकिस्तानी फैंस भड़के