PM Modi’s Sikkim visit cancelled:
नई दिल्ली, एजेंसियां। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिक्किम दौरा रद्द कर दिया गया। वे सिक्किम की 50वीं राज्यत्व वर्षगांठ समारोह में भाग लेने गंगटोक नहीं पहुंच सके। इसके बजाय मोदी ने बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिक्किम के लोगों को संबोधित किया।
PM Modi’s Sikkim visit cancelled: मौसम बना बड़ा कारण
पीएम मोदी ने कहा कि वे दिल्ली से बागडोगरा तक तो पहुंच गए, लेकिन मौसम ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। उन्होंने सिक्किम को लोकतांत्रिक यात्रा की स्वर्ण जयंती पर बधाई दी और कहा कि सिक्किम देश का गर्व बन चुका है। मोदी ने बताया कि सिक्किम ने पिछले 50 वर्षों में प्राकृतिक सुंदरता और विकास का अनूठा मॉडल स्थापित किया है। उन्होंने ‘एक्ट ईस्ट’ नीति पर काम करते हुए नॉर्थ ईस्ट को विकास के केंद्र में लाने की सरकार की कोशिशों को भी रेखांकित किया।
PM Modi’s Sikkim visit cancelled: प्रधानमंत्री ने कहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि सिक्किम में पिछले दशक में लगभग 400 किलोमीटर नए नेशनल हाइवे बन चुके हैं, साथ ही गांवों में सैकड़ों किलोमीटर सड़कें बनी हैं। जहां सड़कें नहीं बन सकतीं, वहां रोपवे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सिक्किम को एडवेंचर, वेलनेस, कॉन्फ्रेंस और कॉन्सर्ट टूरिज्म का हब बनाने का सपना भी साझा किया।
इसके अलावा, मोदी ने सिक्किम के किसानों की भी प्रशंसा की और कहा कि केंद्र सरकार वहां देश का पहला ऑर्गेनिक फिशरी क्लस्टर स्थापित कर रही है, जिससे युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
PM Modi’s Sikkim visit cancelled: वर्चुअल शिलान्यास किया उद्घाटन
सिक्किम की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने विकास परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास उद्घाटन भी किया। उन्होंने सिक्किम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक खूबसूरती को वैश्विक स्तर पर गर्व की बात बताया।
इसे भी पढ़ें
LIVE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरिशस के दौरे का क्या है खास, जानिए