नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के अशोक विहार में हुई रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जब दिल्लीवासी ऑक्सीजन और दवाओं के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब दिल्ली सरकार अपना “शीशमहल” बनाने में लगी हुई थी।
मोदी ने कहा कि यह दिखाता है कि दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं है, बल्कि उनकी प्राथमिकता अपनी व्यक्तिगत सुख-सुविधाओं को बढ़ाना था।
‘आप की सरकार का कोई विजन नहीं, काम बेहिसाब’
पीएम मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताया और कहा कि दिल्ली के विकास के लिए भाजपा के पास स्पष्ट विजन है, जबकि आप की सरकार के पास कोई दिशा नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 सालों में आप-दा सरकार ने कोई ठोस कार्य नहीं किए, और इस समय के दौरान दिल्ली का विकास रुक गया। मोदी ने यह भी कहा कि आप-दा सरकार के पास सिर्फ झूठ फैलाने का काम है, और दिल्लीवासियों ने यह महसूस कर लिया है कि अब बदलाव की जरूरत है।
दिल्ली का भविष्य भाजपा के साथ: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ही दिल्ली का सही विकास कर सकती है और पार्टी ने जो काम किए हैं, वह दिल्ली को वैश्विक मानक पर खड़ा करने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है- “आप-दा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे”। भाजपा दिल्ली में सुशासन और विकास की प्रतीक बन चुकी है, और दिल्लीवासियों का विश्वास भाजपा पर है।
इसे भी पढ़ें
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की