Healthy Women Empowered Family:
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर 2025 के मौके पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना, बेहतर पहुंच और गुणवत्तापूर्ण देखभाल सुनिश्चित करना है।
Healthy Women Empowered Family: बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि इस अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में कुल 75,000 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं।
साथ ही, अभियान के तहत सभी आंगनवाड़ियों में पोषण माह भी मनाया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य जागरूकता और समग्र कल्याण को बढ़ावा दिया जा सके। इसका लक्ष्य देशभर में स्वस्थ परिवारों और सशक्त समुदायों का निर्माण करना है।
Healthy Women Empowered Family: जेपी नड्डा ने निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा से की अपील
जेपी नड्डा ने निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा हितधारकों से अपील की है कि वे इस जनभागीदारी अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हों। उन्होंने कहा, “भारत प्रथम को अपनी प्रेरणा मानते हुए, आइए हम विकसित भारत के लिए अपने सामूहिक प्रयासों को मजबूत करें।”बीजेपी द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित यह सेवा पखवाड़ा सिर्फ स्वास्थ्य और विकास की दिशा में ही नहीं, बल्कि जनता और सरकार के बीच विश्वास और भागीदारी बढ़ाने का संदेश भी देता है। यह अभियान महिलाओं और बच्चों के जीवन स्तर को सुधारने और देश में समग्र स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें