Maharashtra Development:
मुंबई, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को महाराष्ट्र दौरे पर नवी मुंबई पहुंचेंगे, जहां वे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) और मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 3 बजे एयरपोर्ट का वॉकथ्रू निरीक्षण करेंगे और 3:30 बजे पहले चरण का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खास बातें
नवी मुंबई एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है, जिसका निर्माण Public-Private Partnership (PPP) मॉडल पर हुआ। इसमें अडाणी ग्रुप की कंपनी 74% हिस्सेदारी रखेगी, जबकि 26% CIDCO के पास होगी। एयरपोर्ट 1160 हेक्टेयर में फैला है और सालाना 9 करोड़ यात्री तथा 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो संभालने में सक्षम होगा। सभी टर्मिनल ऑटोमैटिक पीपल मूवर (APM) से जुड़े होंगे, साथ ही एयरपोर्ट वॉटर टैक्सी कनेक्टिविटी और 47 MW सोलर पावर प्लांट जैसी सुविधाओं से लैस होगा।
मुंबई मेट्रो लाइन-3
पीएम मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 का अंतिम चरण भी उद्घाटन करेंगे, जिसकी लंबाई 33.5 किमी है। यह लाइन कफ परेड से आरे JVL तक फैली है और 27 स्टेशनों पर पहुंचती है। इस पूरी लाइन के निर्माण में 37,270 करोड़ रुपये लगे हैं और इसका अनुमानित रोजाना यात्री प्रवाह 13 लाख से अधिक है। यह मुंबई की पहली पूरी अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन है, जो फोर्ट, मरीन ड्राइव, मंत्रालय, RBI, BSE और नरीमन पॉइंट जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ती है।
Mumbai One ऐप और STEP प्रोग्राम
प्रधानमंत्री मोदी Mumbai One मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेंगे, जो 11 पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों को एक प्लेटफॉर्म पर लाएगा। साथ ही, STEP (Short-Term Employability Program) की शुरुआत भी करेंगे, जो युवाओं को AI, IoT, EV, Solar, 3D Printing जैसी नई टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण देगा। इस प्रोग्राम में 400 सरकारी ITI और 150 टेक्निकल हाई स्कूल शामिल होंगे, जिनमें कुल 2,500 नए ट्रेनिंग बैच होंगे।
इसे भी पढ़ें