दिल्ली में धारा 144 लागू
9 और 10 जून को नो फ्लाइंग जोन
दिल्ली, एजेंसियां। 9 जून को नरेंद्र मोदी फिर से एक बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एनडीए के सांसदों का समर्थन पत्र भी दे दिया है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर दिया है।
इसे लेकर सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है और 9 और 10 जून को दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। ड्रोन और हेलीपैड उड़ाने की मनाही है।
मंत्रिमंडल को लेकर बैठक
इधर मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हुई, जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता चिराग पासवान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत एनडीए के घटक दलों के नेता मौजूद थे। इसमें कई नामों पर चर्चा हुई।
विदेशी मेहमान भी आयेंगे
शपथ ग्रहण में कई विदेशी मेहमान आ रहे हैं। इसलिए समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है।
इसे भी पढ़ें