चतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चतरा के सिमरिया में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि आज की भीड़ बता रही है 4 जून के नतीजे।
इंडी अलायंस वाले अपनी हार मान चुके हैं। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे को अपनी उम्र से भी कम सीट मिलने जा रही है।
उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस के ठिकानों से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। यहां मंत्री, मंत्री का पीएस, पीएस का भी नौकर भ्रष्टाचार में डूबा है। यहां नोटों के पहाड़ उगाने का काम जेएमएम और कांग्रेस ने किया है।
इनकी बेशर्मी देखिए कि इतने नोट निकलने के बाद शर्म से आंख झूक जानी चाहिए, लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
कर्मचारियों के घरों से करोड़ों निकल रहे हैं। मालिकों के घर से कितना निकलेगा। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ऐसे लोगों पर कौन कार्रवाई कर सकता है। आपका बेटा मोदी ये काम करेगा।
ये जो छोटे छोटे दल हैं, उन सबको अपना विलय कांग्रेस में कर देना चाहिए। मैं सोच रहा था कि ऐसा सुझाव उन्होंने क्यों किया।
क्योंकि उनके मन में हताशा घर कर गई है। वो क्षेत्रीय पार्टियों का अस्तित्व खत्म कर देना चाहते हैं।
पिछले तीन चरण के मतदानों के रुझान के बाद उन्होंने ऐसा सुझाव दिया है। विपक्ष को जितनी सीटें चाहिए यानि दस प्रतिशत होती है, उनको लग रहा इतनी भी नहीं आएगी।
अगर विलय कर देंगे तो मान्य विपक्ष के रूप में उनको मान्यता मिल जाए। देश के मतदाताओं ने तीन चरणों में ही ऐसा सबक सीखा दिया है कि वो अब विपक्ष में बैठने के लिए मान्यता की जुगाड़ में जुटे है।
इसे भी पढ़ें
बिहार पंचायत लेखपाल आईटी सहायक के 6570 पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू





