राहुल बोले- मेरी स्पीच शुरू होते ही मोदी भग जाते हैं
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पलवल और राहुल गांधी ने सोनीपत में चुनावी रैली की।
मोदी ने कहा, ’कांग्रेस ने हिमाचल में झूठ बोला, अब हरियाणा में झूठे वादे बेच रहे हैं। कांग्रेस के राज में जमीन की दलाली करने वाले मालामाल हो गए हैं। ये दलालों और दामादों की पार्टी बन चुकी है।’
उधर, राहुल गांधी ने कहा, ‘आपने देखा होगा नरेंद्र मोदी पहले कहते थे कि 56 इंच की छाती। अब संसद में मेरा भाषण होता है तो भाग जाते हैं।’
इसे भी पढ़ें
चुनाव के बीच अचानक हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी [Rahul Gandhi suddenly reached Haryana amid elections]