वारसा, एजेंसियां। पोलैंड दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी वॉरसॉ में सेरिमोनियल वेलकम हुआ। यहां ‘जन गण मन‘ की धुन के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मोदी ने पोलैंड के PM डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय बैठक की। टस्क ने उनके लिए लंच भी होस्ट किया। मोदी ने राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात की और ट्रेन से यूक्रेन रवाना हो गए।
मोदी 7 घंटे यूक्रेन में रहेंगे
मोदी पौलेंड से 10 घंटे की ट्रेन यात्रा करने के बाद यूक्रेन पहुंचें। आज राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे।
मोदी कीव में 7 घंटे बिताएंगे। ये पहला मौका है जब भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन दौरे पर गए हैं। 1991 में सोवियत संघ के टूटने और यूक्रेन के बनने के बाद कोई भी भारतीय PM यूक्रेन नहीं गया था।
इसे भी पढ़ें