कल भारत लौटेंगे
रोम, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंच चुके हैं। ब्रिंडिसी हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए भारतीय दूतावास के अधिकारी भी पहुंचे थे।
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इस समिट में कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। गुरुवार को इटली के दौरे पर निकलते समय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उनका ध्यान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, एनर्जी, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर होगा।
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनकी पहली विदेश यात्रा है। भारत को इस सम्मे लन में आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।
प्रधानमंत्री के अपनी यात्रा से इतर, G-7 देशों के नेताओं के साथ-साथ आउटरीच देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें और चर्चा करने की भी उम्मीद है।
G-7 समूह में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमरीका शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का शेड्यूल-14 जून
10:45-11:10: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता।
11:10-11:30: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ वार्ता।
13:30: G-7 समिट वेन्यूप बोर्गो इम्नेजिया में आगमन।
13:45: इटली की पीएम के साथ वेलकम फोटो सेशन।
14:00-17:30: G-7 आउटरीच सेशन।
17:30-17:45: फैमिली फोटो सेशन।
17:50-18:15: जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ के साथ द्विपीक्षीय वार्ता।
18:20-18:40: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता।
18:40-19:30: स्पेशल मीटिंग।
19:30-19:55: जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता।
20:30-21:30: सांस्कृेतिक कार्यक्रम के साथ इटली की पीएम मेलोनी डिनर होस्टि करेंगी।
इसे भी पढ़ें